Shirdi Airport: साईबाबा के भक्तों के लिए खुशखबर! शिरडी एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग हुई शुरू, हैदराबाद से रात में पहुंची पहली फ्लाइट (Watch Video)

Credit-(X,@shreerangkhare)
शिरडी, महाराष्ट्र: हैदराबाद शिरडी हैदराबाद नाइट लैंडिंग फ्लाइट सेवा आधिकारिक तौर पर रविवार 30 मार्च को शिरडी एयरपोर्ट पर शुरू हुई.हैदराबाद से इंडिगो एयरलाइंस की पहली फ्लाइट का स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया.गुड़ीपाडवा के शुभ अवसर पर शुरू हुई इस फ्लाइट की सेवा से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है.शिरडी एयरपोर्ट पर रात्रि सेवाओं का पिछले दो साल से इंतजार हो रहा था और यह इंतजार आखिरकार रविवार को खत्म हुआ.
इस सेवा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि भक्त अब सुबह साईं बाबा की काकड़ आरती में शामिल होने के लिए रात की उड़ान सेवा का लाभ उठा सकेंगे. रात की लैंडिंग सेवा से शिरडी और उसके आसपास के विकास में तेजी आएगी. फ्लाइट के वीडियो सोशल मीडिया X पर @shreerangkhare नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:स्पाइस जेट का विमान महाराष्ट्र के शिरडी में रनवे से उतरा, बाल-बाल बचे 120 यात्री
शिरडी एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग
#Night #landing services to begin at #Shirdi #Airport starting today.
First night flight from #Hyderabad to Shirdi will land at Shirdi Airport tonight at 9:30 PM.
It will then depart from Shirdi to Hyderabad at 9:50 PM. pic.twitter.com/8QniPbuZF7
— Shreerang (@shreerangkhare) March 30, 2025
Om Sai Ram !
Night Landings Start at Shirdi Airport
.
On the auspicious occasion of Gudi Padwa, Maharashtra AirPort Development Company (MADC) greeted and welcomed the passengers of first night-flight as IndiGo landed from Hyderabad at 2121 hrs, marking a historic… pic.twitter.com/9kuRHcRk65
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 30, 2025
दक्षिण के साई भक्तों के लिए बड़ी सुविधा
नई नाइट लैंडिंग सुविधा से दक्षिण भारत के साईं भक्तों के लिए एक दिन में शिर्डी के साईं बाबा के दर्शन करना और वापस लौटना संभव हो सकेगा.60 यात्रियों को लेकर एक एटीआर प्लेन जो रात 9:30 बजे हैदराबाद से रवाना हुआ था, वह एयरपोर्ट पर उतरा और अन्य भक्तों को लेकर रात 10:30 बजे हैदराबाद लौट गया. एयरपोर्ट प्रशासन और श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने और प्लेन का सलामी देकर स्वागत किया.इस मौके पर पूर्व बीजेपी सांसद सुजय विखे ने यात्रियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता, साईं बाबा की बूंदी का प्रसाद और केक काटकर किया.
मुख्यमंत्री ने जताई ख़ुशी
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने इस बात की जानकारी देते हुए खुशी जताई है. सीएम ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि,’गुड़ीपाडवा के शुभ अवसर पर, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (MADC) ने हैदराबाद से इंडिगो की उड़ान का स्वागत किया.इंडिगो की फ्लाइट हैदराबाद से रवाना हुई और रात 9.31 बजे शिरडी एयरपोर्ट पर उतरी. इस मौके पर एमएडीसी ने विमान के यात्रियों का स्वागत किया.यह नाइट लैंडिंग महाराष्ट्र के विमानन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह एक ऐसी घटना है जो यात्रियों के लिए सुविधा और दुनिया भर में श्री साईं बाबा के भक्तों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाता है.