24 x 7 World News

Bhojpuri Song 2025: भोजपुरी गाना ‘प्यार में दे गलता’ ने लगाई आग, एक्ट्रेस के सेक्सी डांस मूव्स ने फैंस को किया घायल (Watch Video)

0
Bhojpuri Song 2025: भोजपुरी गाना ‘प्यार में दे गलता’ ने लगाई आग, एक्ट्रेस के सेक्सी डांस मूव्स ने फैंस को किया घायल (Watch Video)

PYAAR MEIN DEH GALTA, T-series (Photo Credits: Instagram)

Bhojpuri Song 2025: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर धमाल मचा है. हाल ही में रिलीज हुए भोजपुरी गाने ‘प्यार में दे गलता’ (Pyar Mein Deh Galta) ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस गाने में एक्ट्रेस के जबरदस्त डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस ने फैंस को दीवाना बना दिया है. ‘प्यार में दे गलता’ गाने को शिल्पी राज (Shilpi Raj) और नंदन प्रजापति (Nandan Prajapati) ने गाया है, जबकि इसके बोल गोविंद प्रेमी (Govind Premi) ने लिखे हैं. Nirahua and Amrapali Romantic Song: निरहुआ-आम्रपाली का रोमांटिक गाना Na Jaane Ka Ho Gaeel Baate Aaj वायरल, 59 मिलियन व्यूज पार (Watch Video)

वीडियो में शिवम आर गुप्ता (Shivam R Gupta) और ट्विंकल (Twinkle) की जोड़ी नजर आ रही है, जो अपने शानदार डांस और रोमांटिक केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत रही है. गाने को टी-सीरीज हमार भोजपरी पर रिलीज किया गया है.

देखें भोजपुरी गाना ‘प्यार में दे गलता’:

यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा और फैंस इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “भोजपुरी गानों में अब अलग ही लेवल का म्यूजिक और परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “शिल्पी राज की आवाज और जबरदस्त डांस मूव्स ने आग लगा दी.” टी-सीरीज (T-Series) द्वारा प्रस्तुत इस गाने को यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर खूब पसंद किया जा रहा है.


Leave a Reply