Bhadohi Shocker: नर्स को ब्लैकमेल कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल; FIR दर्ज

Bhadohi Shocker: नर्स को ब्लैकमेल कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल; FIR दर्ज
Bhadohi Shocker: नर्स को ब्लैकमेल कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल; FIR दर्ज

(Photo : AI)

Bhadohi Shocker: भदोही के एक सरकारी अस्पताल में नर्स को ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करने और धन उगाही की नीयत से उसका अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया इस संबंध में नर्स के पिता की तहरीर पर आरोपी सूरज कुमार गौतम और उसके दो अन्य साथियों धीरज मौर्या व विनोद मौर्या के खिलाफ रविवार को सुरयावा थाने में मामला दर्ज किया गया.

सुरयावा थाने के निरीक्षक अजित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जोधापुर गांव के निवासी गौतम ने पूर्व में साथ पढ़ाई कर चुकी युवती से दोस्ती की और यौन संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बनाई और फोटो खींचीं.

ये भी पढें: Assam: ‘अश्लील गाने बजाए और जांघों को छुआ’: असम NIT प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, छात्रा की शिकायत के बाद गिरफ्तार

 ‘टेलीग्राम’ पर डाल दिए अश्लील वीडियो

उन्होंने बताया नर्स के पिता ने जौनपुर जिले की कोतवाली में मामला दर्ज कराया और जांच जारी है. श्रीवास्तव ने बताया की आरोपी गौतम ने वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसों की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर 19 मार्च को अपने दो साथियों असईपुर के निवासी धीरज मौर्या व विनोद मौर्या के साथ मिलकर अपने मोबाइल से ‘टेलीग्राम’ ऐप पर युवती की वीडियो और फोटो डाल दिए.

 तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने बताया रविवार को तीनों आरोपियों सूरज, धीरज और विनोद के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धारा 308(1) (भय दिखाकर वसूली करना) और आईटी अधिनियम की धारा 67(ए) (इलेक्ट्रानिक रूप में यौन सामग्री का प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों युवक फरार हैं और सभी की तलाश की जा रही है.


//vdo (function(v,d,o,ai){ai=d.createElement('script');ai.defer=true;ai.async=true;ai.src=v.location.protocol+o;d.head.appendChild(ai);})(window, document, '//a.vdo.ai/core/latestly/vdo.ai.js');

//colombai try{ (function() { var cads = document.createElement("script"); cads.async = true; cads.type = "text/javascript"; cads.src = "https://static.clmbtech.com/ase/80185/3040/c1.js"; var node = document.getElementsByTagName("script")[0]; node.parentNode.insertBefore(cads, node); })(); }catch(e){}

} });

Comments (0)
Add Comment